दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जोजो चैम्पियनशिप का खिताब बचाने के लिए तैयार टाइगर वुड्स

पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 गोल्फर टाइगर वुड्स ने जोजो चैम्पियनशिप को लेकर कहा, "मैं अपना खिताब बचाने को लेकर रोमांचित हूं. यह निराशाजनक है कि इस साल हम जापान में नहीं खेल पा रहे हैं लेकिन शेरवुड काउंटी क्लब में एक शानदार चैम्पियनशिप का आयोजन होगा, इसका मुझे यकीन है."

Tiger Woods
Tiger Woods

By

Published : Sep 24, 2020, 3:45 PM IST

नई दिल्ली:पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 गोल्फर टाइगर वुड्स 22 से 25 अक्टूबर तक केलीफोर्निया के थाउजेंड ओक्स के शेवुड काउंटी क्लब में शुरू हो रही जोजो चैम्पियनशिप का खिताब बचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

इस महीने की शुरुआत में पीजीए टूर और जोजो इंक ने कहा था कि यह टूर्नामेंट इस साल कोरोना के कारण सामने आए लॉस्टिक इश्यू के कारण जापान में नहीं खेला जाएगा और इसे अब शेरवुड काउंटी क्लब में आयोजित किया जाएगा.

वुड्स ने अपनी चुनौती को लेकर कहा, "मैं अपना खिताब बचाने को लेकर रोमांचित हूं. यह निराशाजनक है कि इस साल हम जापान में नहीं खेल पा रहे हैं लेकिन शेरवुड काउंटी क्लब में एक शानदार चैम्पियनशिप का आयोजन होगा, इसका मुझे यकीन है."

जोजो चैम्पियनशिप में इस साल 78 पेशेवर हिस्सा लेंगे. इनमें 2019-20 के फेडएक्सकप प्वाइंट लिस्ट के गई प्रमुख खिलाड़ी और जापान गोल्फ टूर आर्गेनाइजेशन द्वारा नामति खिलाड़ी शामिल होंगे.

टाइगर वुड्स

बता दें कि जापान में पिछले साल जोजो चैंपियनशिप के रूप में पहली बार पीजीए टूर का आयोजन किया गया था. तब वुड्स ने हिदेकी मात्सुयामा को तीन शॉट से हराकर अपने करियर का 82वां पीजीए टूर खिताब जीता था.

वुड्स को स्थानीय दावेदार हिदेकि मात्सुयामा ने कड़ी टक्कर दी थी लेकिन खराब मौसम के बाद भी वुड्स ने तीन शॉट की बढ़त के साथ खिताब अपने नाम किया था.

टाइगर वुड्स

इस खिताब को जीतकर उन्होंने सैम स्नेड के 54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की थी. वुड्स के बाएं घुटने की सर्जरी अगस्त में हुई थी जिसके बाद वो उनका पहला टूर्नामेंट था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details