दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीठ की समस्या को पीछे छोड़ टाइगर वुड्स लय में लौटे - tiger woods latest news

टाइगर वुड्स ने कहा है कि वे अच्छा खेल रहे थे और उन्हें वैसा लग रहा है जैसा पहले दिन लग रहा था. वे गोल्फ बॉल को उस तरह से पास कर पा रहे थे जैसे पहले दिन कर रहे थे.

टाइगर वुड्स
टाइगर वुड्स

By

Published : Jul 19, 2020, 3:21 PM IST

ओहियो :अमेरिका के गोल्फ स्टार टाइगर वुड्स ने यहां खेले जा रहे मैमोरियल टूर्नामेंट के तीसरे दिन वन अंडर 71 का स्कोर किया. उन्होंने माना कि उन्हें काफी सुधार करना है और उनकी पीठ काफी अच्छा महसूस कर रही है.

टाइगर वुड्स

वुड्स ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं आज अच्छा खेल रहा था और मुझे वैसा लग रहा है जैसा पहले दिन लग रहा था. मैं गोल्फ बॉल को उस तरह से पास कर पा रहा था जैसे पहले दिन कर रहा था."

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस लय में वापसी करना, दोबारा प्रतिस्पर्धा करना और इस स्तर पर खेलना, मैंने ऐसा बीते कुछ दिनों में नहीं किया. मैंने ऐसा बीते कुछ दिनों में नहीं किया."

टाइगर वुड्स

अमेरिकी स्टार ने कहा, "घर में खेलना और यहां खेलना काफी अलग है. साथ ही इस बात को सुनिश्चित करना कि मैं अच्छी लय में रहूं और किसी तरह की गलती न करूं, गेंद को गलत जगह न डालूं और अपने आप को गलत एंगल में न रखूं. यह प्रतिस्पर्धी गोल्फ की एक बात है जो घर में खेलने से अलग है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details