दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए PNC वीकेंड में अपने बेटे के साथ हिस्सा लेकर कैसा रहा टाइगर वुड्स का अनुभव - PNC weekend

जिसके बाद टाइगर ने अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, "यह हमारे लिए अविश्वसनीय रूप से विशेष था कि हमारे पास क्वॉलीटी टाइम बिताने का अवसर था. यह ऐसी यादें हैं जो हम अपने पूरे जीवन के लिए अपने साथ ले जा रहे हैं."

Tiger woods on PNC Championship
Tiger woods on PNC Championship

By

Published : Dec 21, 2020, 2:04 PM IST

फ्लोरिडा:जस्टिन थॉमस और टाइगर वुड्स ने पीएनसी चैम्पियनशिप में अंतिम दौर की पूर्व संध्या पर एक दूसरे को संदेश भेजे, वहीं उन दोनों की टीम लीड कर रही थी जिसके चक्कर में वो विवाद में फंस गई.

ये वुड्स के 11 वर्षीय बेटे चार्ली के साथ खेलने के बारे में था, उसे एक अच्छे अभियान के बाद वुड्स ने क्लब में उसको घुमाते हुए देखा गया.

बेटे के साथ टाइगर वुड्स

जिसके बाद टाइगर ने अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, "यह हमारे लिए अविश्वसनीय रूप से विशेष था कि हमारे पास क्वॉलीटी टाइम बिताने का अवसर था. यह ऐसी यादें हैं जो हम अपने पूरे जीवन के लिए अपने साथ ले जा रहे हैं."

वुड्स ने आगे कहा, "आप 11 साल की उम्र में इसकी सराहना नहीं करने जा रहे हैं. मेरा मतलब है, जब मैं अपने पिता के साथ था, तब मेरी भी सराहना कोई नहीं करता था. जैसे-जैसे साल बीतता है, आप और अधिक सराहना करना शुरू करते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details