दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लॉस एंजिलिस के शेरीफ ने कहा- टाइगर वुड्स की दुर्घटना 'महज एक हादसा' थी - Tiger Woods latest news

कैलिफोर्निया में अटार्नी जस्टिन किंग ने कहा कि जांचकर्ता अगर ये साबित कर देते हैं कि वह सड़क असुरक्षित है और उसी वजह से वुड्स के साथ हादसा हुआ तो स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.

Tiger Woods
Tiger Woods

By

Published : Feb 25, 2021, 2:05 PM IST

लॉस एंजिलिस :लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरीफ ने कहा है कि टाइगर वुड्स के साथ हुआ हादसा 'महज एक हादसा' था और इसमें किसी आपराधिक जांच की संभावना नहीं है.

अधिकारियों ने कहा कि वुड्स के ड्रग्स या अल्कोहल सेवन के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं. उनकी कार मंगलवार को सड़क के बीच डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी. शेरीफ एलेक्स विलानुएवा ने कहा, "वह नशे में नहीं था."

कैलिफोर्निया में अटार्नी जस्टिन किंग ने कहा कि जांचकर्ता अगर ये साबित कर देते हैं कि वह सड़क असुरक्षित है और उसी वजह से वुड्स के साथ हादसा हुआ तो स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- टीम से बाहर किए जाने के बाद फॉर्म में लौटे पृथ्वी शॉ, जड़ा पहला दोहरा शतक

शेरीफ ने कहा कि जांचकर्ता ड्रग्स या अल्कोहल के सेवन को लेकर खून के नमूने की जांच कर सकते हैं. इसके अलावा वुड्स के मोबाइल की भी जांच की जा सकती है कि कहीं वह ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात तो नहीं कर रहे थे या कार के ब्लैक बॉक्स से पता चल सकता है कि उनकी रफ्तार कितनी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details