ओरलांडो:महान गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने कहा है कि वो अपने बेटे चार्ली के साथ टीम बनाएंगे और 17 से 20 दिसंबर के बीच रिट्ज कार्लटन गोल्फ क्लब में खेली जाने वाली पीएनसी चैम्पियनशिप में उतरेंगे. पिता-बेटे के नाम से मशहूर ये पीएनसी चैम्पियनशिप पीजीए टूर के शीर्ष और एलपीजीए टूर के खिलाड़ियों को एक साथ लेकर आती है और परिवार के लोगों को टीम के तौर पर हिस्सा लेने का मौका देती है.
ये भी पढ़े:गोल्फ : अगस्ता मास्टर्स में मौजूदा विजेता वुड्स की मजबूत शुरुआत
वुड्स इस टूर्नामेंट में अपने 11 साल के बेटे चार्ली के साथ उतरेंगे. चार्ली ने फ्लोरिडा में जूनियर गोल्फर के तौर पर अपना नाम स्थापित कर लिया है.
वुड्स ने एक बयान में कहा, "मैं आपको बता नहीं सका कि मैं अपने बेटे चार्ली के साथ हमारे पहले आधिकारिक टूर्नामेंट में खेलने को लेकर कितना उत्साहित हूं. जूनियर गोल्फर के तौर पर उनको प्रगति करते हुए देखना शानदार है. पीएनसी चैम्पियनशिप में एक टीम के तौर पर खेलना शानदार होगा."