दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टियाफो 50 साल बाद सेमीफइनल में पहुंचने वाले पहले अश्वेत अमेरिकी बने - फ्रांसिस टियाफो बनाम एंडी रूबलेव

फ्रांसेस टियाफो (Frances Tiafoe) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नौवीं सीड एंडी रुबलेव (Andy Rublev) को हराया. उन्होंने यह मुकाबला 7-6, 7-6, 5-4 के अंतर से अपने नाम किया.

US Open  Frances Tiafoe vs Andy Rublev  Tiafoe becomes first black American  यूएस ओपन  फ्रांसिस टियाफो बनाम एंडी रूबलेव  टियाफो बने पहली अश्वेत अमेरिकी
Frances Tiafoe

By

Published : Sep 8, 2022, 5:17 PM IST

न्यूयार्क: यूएस ओपन (US Open) में उलटफेर का दौर जारी है. पुरुष एकल में फ्रांसेस टियाफो (Frances Tiafoe) सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. टियाफो ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नौवीं सीड एंडी रुबलेव (Andy Rublev) को हराया. उन्होंने यह मुकाबला 7-6, 7-6, 5-4 के अंतर से अपने नाम किया. दो घंटे 35 मिनट तक चले इस मुकाबले में उन्होंने शानदार खेल दिखाया और सेमीफाइनल में जगह बनाई. यूएस ओपन में पुरुष एकल के सेमीफाइनल में 50 साल बाद किसी अश्वेत अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी ने जगह बनाई है.

इससे पहले आर्थर ऐश ने यह उपलब्धि हासिल की थी. खास यह है कि टियाफो ने आर्थर ऐश स्टेडियम में ही यह उपलब्धि हासिल की. आर्थर ऐश ने 1972 में यूएस ओपन मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने तब टूर्नामेंट का फाइनल भी खेला था. हालांकि, फाइनल में वह रोमानिया के इली थियोडोरिउ नास्तासे (Ilie Theodorou Nastase) से हार गए थे. चौबीस साल के टियाफो ने कहा, मैं दुनिया को यह दिखाना पसंद करता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं. मैं बस कोर्ट पर उतरकर दर्शकों को वह देना चाहता हूं जो वे चाहते हैं और यही मुझे जीत दिला रहा है.

महिला टेनिस रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी इगा स्विएटेक को छोड़कर सभी दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. अब तक जिन खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. उनमें स्विएटेक एकमात्र ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इससे पहले कोई ग्रैंड स्लैम जीता है. उन्होंने 2020 और 2022 में फ्रेंच ओपन अपने नाम किया। वह पहली बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं.

यह भी पढ़ें:SAFF Womens Championship: भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से रौंद कर किया शानदार आगाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details