नैरोबी : केन्या के तीन एथलीट डोप टेस्ट में विफल रहे हैं और इसी कारण एथलेटिक्स इंटिग्रीटि यूनिट (एआईयू) ने तीनों को निलंबित कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफ्रीकन यूथ गेम्स में 800 मीटर में रजत पदक जीतने वाली एंजेला मुनगुती के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ की मात्रा पाई गई थी, जिसके बाद एआईयू ने उन पर आरोप लगाए थे.
उनके पास अंतिम फैसला आने तक बी सैम्पल देने और इस फैसले को चुनौती देने का मौका है. उनकी अपील अगर विफल हो जाती है तो उन पर चार साल का प्रतिबंध लग सकता है. फिलिप किमुटाई के सैम्पल में भी प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाए गए थे.
एआईयू ने एक बयान में कहा, "आईएएएफ के डोपिंग रोधी नियमों के अंतर्गत अंतिम सुनवाई होने से पहले खिलाड़ियों को अस्थायी तौर पर निलंबित किया जाता है और उन्हें किसी भी तरह की खेल संबंधी गतिविधियों में हिस्सा लेने से दूर रखा जाता है."
केन्या के तीन धावक डोपिंग के कारण निलंबित - kenya news
केन्या के तीन धावकों को एथलेटिक्स इंटिग्रीटि यूनिट ने निलंबित कर दिया है. उनमें एंजेला मुनगुती, फिलिप किमुटाई और विसेंट याटोर शामिल हैं.
![केन्या के तीन धावक डोपिंग के कारण निलंबित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4865010-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
doping
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, बिलिंग्स होंगे उप-कप्तान
विसेंट याटोर को भी निलंबन का शिकार होना पड़ा है. उनके सैम्पल में भी प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया है. इन तीनों को मिलकर अब केन्या के कुल 15 खिलाड़ी डोपिंग के कारण निलंबित किए जा चुके हैं.