दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बॉक्साम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में तीन भारतीय मुक्केबाजों को रजत पदक - Irma Tista

बॉक्साम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा) और जैसमीन (57 किग्रा) को हार का सामना करना पड़ा.

बॉक्साम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट
बॉक्साम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट

By

Published : Mar 6, 2021, 10:56 PM IST

नई दिल्ली:ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) को स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बॉक्साम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शनिवार को रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा.

सिमरनजीत चोट के कारण अमेरिका की राशिदा इल्लिस के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए रिंग में नहीं उतर सकीं तो वहीं पूजा को अमेरिका के ही मेलिस्सा ग्राहम से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा.

खेल मंत्रालय को एथलीटों के लिए कोविड वैक्सीन पर फैसले का इंतजार

पदार्पण कर रही मुक्केबाज जैसमीन (57 किग्रा) को भी यूरोपिय चैम्पियन इटली की इरमा तिस्ता से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. जैसमीन ने तिस्ता को कड़ी चुनौती दी लेकिन तिस्ता की तकनीकी श्रेष्ठता का उनके पास कोई जवाब नहीं था.

एशियाई चैम्नियन पूजा ने भी कड़ी चुनौती दी लेकिन ग्राहम की चपलता और जवाबी आक्रमण का वह सामना नहीं कर सकीं.

इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों का अभियान तीन रजत पदक और एक कांस्य पदक के साथ खत्म हुआ. छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा) ने सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details