दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

थॉमस डेनेर्बी भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम के कोच बने - Indian senior women football team

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि थॉमस डेनेर्बी तत्काल प्रभाव से भारतीय महिला सीनियर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

Thomas Denerby  Womens Football Team  थॉमस डेनेर्बी  भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम  कोच  एआईएफएफ  भारतीय कोच  एएफसी एशियाई कप  Indian senior women football team  coachaiff
थॉमस डेनेर्बी

By

Published : Aug 13, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 3:46 PM IST

नई दिल्ली:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि थॉमस डेनेर्बी तत्काल प्रभाव से भारतीय महिला सीनियर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

स्वीडन के 62 वर्षीय डेनर्बी इससे पहले भारतीय अंडर- 17 महिला विश्व कप टीम की प्रभारी थे. उन्हें एएफसी एशियाई कप की तैयारी में मदद करने के लिए राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में अगले साल (2022) 20 जनवरी से छह फरवरी तक होगा.

यह भी पढ़ें:खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 'फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0' लॉन्च की

यूएफा प्रो डिप्लोमाधारी कोच ने एआईएफएफ से जारी विज्ञप्ति में कहा, मैं इस काम (भारतीय कोच) के लिए खुद को उपयुक्त मानने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का आभारी हूं. भारतीय सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में पदभार ग्रहण करना सम्मान की बात है.

पिछले 30 साल में कोच के तौर पर कई राष्ट्रीय टीमों के साथ काम कर चुके डेनेर्बी ने कहा, एएफसी महिला एशियाई कप के लिए लड़कियों को तैयार करना एक बड़ी चुनौती है. जीवन चुनौतियों के बारे में है और मैं इन्हें पसंद करता हूं. उनकी देखरेख में स्वीडन की महिला राष्ट्रीय टीम 2011 में फीफा विश्व कप में तीसरे स्थान पर और 2012 के लंदन ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी.

यह भी पढ़ें:India Vs England 2nd Test: लॉर्डस शुक्रवार को 'रेड फॉर रूथ' में बदल जाएगा

उन्होंने नाइजीरियाई महिला राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया, जिसमें उन्होंने 2019 फीफा महिला विश्व कप के लिए टीम को कोचिंग दी थी. एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, अपने लंबे अनुभव के साथ थॉमस महिला टीम में काफी सुधार करेंगे. वह भारत से परिचित हैं और हम तकनीकी और प्रतिस्पर्धी रूप से अपनी टीम को बेहतर बनाने के लिए तत्पर हैं.

वह फरवरी 2022 में एएफसी एशियाई कप समाप्त होने के बाद हालांकि फिर से भारतीय अंडर-17 विश्व कप टीम की कमान संभालने लौट जाएंगे. इस दौरान अंडर-17 महिला टीम की खिलाड़ी सहायक कोच एलेक्स एम्ब्रोस की निगरानी में प्रशिक्षण लेंगी जो डेनेर्बी के साथ संपर्क में रहेंगे.

Last Updated : Aug 13, 2021, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details