दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Thomas Cup 2022: भारत की धमाकेदार शुरुआत, जर्मनी को 5-0 से हराया - बैडमिंटन थॉमस कप

बैंकॉक में खेले जा रहे थॉमस कप में अपने पहले पदक की तलाश में जुटी भारतीय पुरुष टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है. भारत अभी तक कभी थॉमस कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है. पिछले साल भारतीय टीम क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थी.

Thomas Cup 2022
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम

By

Published : May 8, 2022, 10:28 PM IST

बैंकॉक :भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को जर्मनी को 5-0 से करारी शिकस्त देकर थॉमस कप में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की. विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने विश्व में 64वें नंबर के खिलाड़ी मैक्स वीजकिर्चेन पर 21-16, 21-13 से आसान जीत के साथ भारतीयों के लिए शानदार नींव रखी. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी को हालांकि जोन्स राल्फी यानसेन और मार्विन सीडेल के खिलाफ करीब एक घंटे तक चले मैच में 21-15, 10-21, 21-13 से जीत दर्ज करने के लिये तीन गेम तक जूझना पड़ा.

विश्व में 11वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने धीमी शुरुआत से उबरकर काइ शैफर पर 18-21, 21-9, 21-11 से जीत दर्ज करके भारत को ग्रुप सी के इस मुकाबले में 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी. एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने ब्योर्न गीस और जान कॉलिन वोएलकर को दूसरे पुरुष युगल मुकाबले में 25-23, 21-15 से हराया जबकि विश्व में 23वें नंबर के एचएस प्रणय ने मैथियास किकलिट्ज़ को 21-9, 21-9 से पराजित किया जिससे भारत ने जर्मनी का 5-0 से सूपड़ा साफ किया.

यह भी पढ़ें- एशियन गेम्स टलने से भारतीय एथलीटों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, आइए समझते हैं...

बैंकॉक में खेले जा रहे टूर्नामेंट में अपने पहले पदक की तलाश में जुटी भारतीय पुरुष टीम के लिए यह शानदार शुरुआत रही. भारत अभी तक कभी थॉमस कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है. पिछले साल भारतीय टीम क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थी. भारतीय महिला टीम उबर कप के ग्रुप डी में कनाडा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details