ल्यूसाने: कोरोना वायरस की चिंता के बीच जापान के फुकुशिमा प्रांत से गुरुवार को इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक की मशाल रिले की शुरुआत की गई. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमस बाख ने इसे लेकर जापान को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. टोक्यो ओलंपिक मशाल रिले 121 दिनों तक चलेगी. इस कार्यक्रम का आयोजन सादगी से किया गया जिसमें फुकुशिमा के निवासियों के ग्रुप में अपनी प्रस्तुति दी. इस समारोह में कोरोना के बचाव के कारण आम जनता को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी.
2011 महिला विश्व कप विजेता टीम की सदस्य एजुसा इवाशिमिजु ने मशाल को लिया और 14 अन्य टीम के सदस्य तथा कोच नोरिओ सासाकी के साथ जे विलेज नेशनल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर से रिले की शुरूआत की.
टोक्यो 2020 आयोजन समिति की अध्यक्ष सेइको होशिमोतो ने कहा, "पिछले साल जब पूरी दुनिया कठिन समय से गुजर रही थी, ऐसे में ओलंपिक ज्योति शांत से ही सही लेकिन मजबूती से जल रही थी."
उन्होंने कहा, "मशाल से जापानी लोगों को उम्मीद मिलेगी और मैं पूरी दुनिया में शांति की प्रार्थना करती हूं."