दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तैतीस वर्ष के सिलिच ने 33 ऐस लगाकर जीता फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल मुकाबला - आंद्रेइ रूबलेव

सिलिच ने एकमात्र ग्रैंडस्लैम खिताब आठ साल पहले अमेरिकी ओपन के रूप में जीता था. उन्होंने 5-7, 6-3, 6-4, 3-6, 7-6 से जीत दर्ज की.

Tennis  French Open  grand slam  marin cilic  winner  paris  France  फ्रेंच ओपन  मारिन सिलिच  सेमीफाइनल  आंद्रेइ रूबलेव  sports news in hindi
marin cilic

By

Published : Jun 2, 2022, 1:24 PM IST

पेरिस: तैतीस वर्ष के मारिन सिलिच ने 33 ऐस लगाकर सातवीं वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव को चार घंटे दस मिनट तक चले मुकाबले में हराकर फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

क्रोएशिया के सिलिच ने एकमात्र ग्रैंडस्लैम खिताब आठ साल पहले अमेरिकी ओपन के रूप में जीता था. उन्होंने 5-7, 6-3, 6-4, 3-6, 7-6 से जीत दर्ज की.

सिलिच विम्बलडन 2017 और ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018 के फाइनल में रोजर फेडरर से हारे थे. आखिरी बार वह चार साल पहले ही किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे थे.

अब उनका सामना आठवीं वरीयता प्राप्त कास्पर रूड से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को हराने वाले रफेल नडाल की टक्कर तीसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगी.

यह भी पढ़ें:PM मोदी ने बॉक्सर निकहत सहित अन्य खिलाड़ियों से मिल किया हौसला आफजाई

नॉर्वे के रूड ने डेनमार्क के 19 वर्ष के रूने को 6-1, 4-6, 7-6, 6-3 से मात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details