रियो (ब्राजील):बार्सिलोना के लिए एक-साथ कई खिताब जीतने वाले दो दोस्त लियोनेल मेसी और नेमार कोपा अमेरिका में अपनी राष्ट्रीय टीम अर्जेंटीना और ब्राजील को चैंपियन बनाने के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. वहीं ये पहली बार है जब किसी खिताबी मुकाबले में नेमार और मेसी टकराएंगे.
कोपा अमेरिका का ये फाइनल रियो के ऐतिहासिक मराकाना स्टेडियम पर भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 05:30 बजे खेला जाएगा.
बता दें, बीते 26 साल में 5 बार ब्राजील और अर्जेंटीना कोपा अमेरिका कप में टकरा चुके हैं. ऐसे में जीत किस करवट लेगी, फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा.
इस फाइनल मुकाबले से पहले ब्राजील के कप्तान थिएगो सिल्वा ने पत्रकारों से बातचीत की और कहा, "ये अजीब है लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि हमारे ही देश के लोग अर्जेंटीना के लिए विशेष रूप से ब्राजील के खिलाफ उत्साह बढ़ाने का काम कैसे करेंगे? मैं उन लोगों के मन को ठीक से समझ नहीं पा रहा हूं. अगर आप अर्जेंटीना को किसी और टूर्नामेंट में या किसी और टीम के खिलाफ सपोर्ट करते हैं तो ये जायज है लेकिन, ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच हो रहे मुकाबले में ये मेरी सोच से परे है. इन दोनों ही टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता तब से है जब से हमारा जन्म हुआ है."
यह भी पढ़ें:कोपा फाइनल: बरसों पुरानी प्रतिद्वंद्विता को फिर मैदान पर ताजा करेंगे ब्राजील और अर्जेंटीना