नई दिल्ली : मंगलवार को सारा देश विजयादशमी का उत्सव मना रहा है. सभी लोग इस मौके पर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर खेल जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिए फैंस को बुराई पर अच्छाई की जीत के इस त्योहार की बधाई दी है.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'सभी को दशहरा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. यह त्योहार आपके लिए सेहत, खुशी और कामयाबी लेकर आए.' पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, 'दशहरा का यह पर्व आपके जीवन में वीरता, आशा और खुशियां लेकर आए.'
क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने ट्वीट किया- 'बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा है, समाज की हर बुराई को मिटाना दशहरा है, देश के दुश्मनों का अंत दशहरा है, महिलाओं की सुरक्षा ही दशहरा है. इस दशहरा आपके सारे दुखों का अंत हो, दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.'
कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, 'होगी जीत सत्य की और असत्य की हार, यही संदेश देता है दशहरा का त्यौहार! शुभ दशहरा.'
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी देश को इस मौके पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'बुराई पर अच्छाई की जीत का आनंद लीजिए. ये त्योहार आपके लिए मजेदार और शुभ रहे.'
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी सोशल मीडिया पर विजयदशमी त्योहार की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'आपके भीतर बैठी अच्छाई की हमेशा जीत हो.'
टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ट्वीट किया, 'अच्छाई की बुराई पर जीत का आनंद लीजिए.'