दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

द अंडरटेकर ने WWE यूनिवर्स को कहा अलविदा - Sean Michaels

सूपरस्टार रेसलर द अंडरटेकर ने 30 साल बाद अपने WWE करियर का अंत किया. उनके सम्मान में कई सेलिब्रिटीज ने ट्वीट कर अंडरटेकर को बधाई दी.

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

By

Published : Nov 23, 2020, 2:41 PM IST

स्टैमफोर्ड: WWE के लीजेंड रेसलर 'द अंडरटेकर' ने अपने शानदार करियर को रविवार को अलविदा कह दिया.

द अंडरटेकर जिनका असल नाम मार्क कैलावे है, उन्होंने WWE के सरवाइवर सीरीज से 22 नवंबर 1990 को अपना डेब्यू किया था और ठीक उसके 30 साल बाद उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया.

शेन मैकमोहन, बिग शो, जेबीएल, जेफ हार्डी, मिक फोली, द गॉडफादर, द गॉडविन्स, सवियो वेगा, रिकिशी, केविन नैश, रिक फ्लेयर, बुकर टी, शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच और केन ने अंडरटेकर के सम्मान में डब्लूडब्लूई के थंडरडोम पहुंचे. डब्लूडब्लूई के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक के लिए मैकमोहन ने खास सम्मान पेश किया.

डब्लूडब्लूई में 55 वर्षीय रेसर का आखिरी मुकाबला रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ अप्रैल में था, जहां 'द डेडमैन' की जीत हुई थी.

द अंडरटेकर

पिछले हफ्ते एक भारतीय समाचार एजेंसी को दिए एक साक्षात्कार में, द अंडरटेकर ने कहा था कि उन्हें अपने करियर पर गर्व है और प्रशंसकों से प्राप्त उपलब्धियों और प्यार के संदर्भ में और अधिक नहीं मांग सकते थे.

द अंडरटेकर ने कहा, "मैंने दुनिया के हर कोने में रेसलिंग की है. मैंने अपनी पीढ़ी के लगभग सभी रेसलरों से मुकाबला किया है. जब मैं अपने करियर की ओर पीछे मुड़कर देखता हूं, तो लगता है मैंनें बहुत कुछ अनुभव किया है और इतना करने में मैं सक्षम था कि मैं आसानी से पीछे मुड़कर देख सकता हूं और कह सकता हूं कि मैंने कुछ भी नहीं छोड़ा है, चाहे वो कोई मैच हो या कोई रेसलर."

डब्लूडब्लूई सूपरस्टार जॉन सीना ने ट्वीट के जरिए द अंडरटेकर को अपने शानदार करियर के लिए धन्यवाद कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details