मेलबर्न [ऑस्ट्रेलिया]:ऑस्ट्रेलियाई आप्रवासन मंत्री एलेक्स हॉक के वकील ने कोर्ट में विश्व के नंबर एक पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित नहीं करने पर सहमति व्यक्त की है.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, वकील ने जोकोविच को तब तक निर्वासित नहीं करने पर सहमति व्यक्त की है जब तक कि उनके मामले पर चल रही अदालती कार्यवाही पूरी नहीं होती या जब तक ये मामला किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित नहीं किया जाता.
वहीं इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई जज केली ने अपना पैसला सुनाते हुए कहा कि, "आव्रजन मंत्री इस समय जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से भेजने (Deportation) के लिए कोई कदम नहीं उठाएंगे. वैसे भी तत्काल निर्वासन मुश्किल होता, खासकर तब जब जोकोविच ने फिर से अदालत में अपील की है. जोकोविच को शनिवार को सुबह 8 बजे आव्रजन अधिकारियों के साथ अपने इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. उसके बाद उनके वकील के कार्यालयों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीमा बल के अधिकारी उनकी निगरानी करेंगे. इसके बाद जोकोविच अपने वकील के कार्यालयों में रविवार, 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से नजरबंदी में रहना जारी रख सकते हैं."
इससे पहले जोकोविच का वीजा शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन, नागरिकता, प्रवासी सेवा और बहुसांस्कृतिक मामलों के मंत्री हॉक द्वारा रद्द कर दिया गया था.
आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉक ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन शुरू होने से तीन दिन पहले जनहित के आधार पर 34 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी के वीजा को रद्द करने के लिए अपने मंत्री होने की ताकत को इस्तेमाल किया है.