दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शिक्षक दिवस पर 'द ग्रेट खली' ने अपने गुरु को किया याद

द ग्रेट खली वर्तमान में जालंधर में WWE कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट नाम की एक अकादमी चला रहे हैं जिसमें कई पहलवान उनसे रेसलिंग के गुर सीख रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुरु और शिष्य का रिश्ता माता-पिता से अधिक होता है.

the great khali
the great khali

By

Published : Sep 5, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 4:19 PM IST

जालंधर: आज शिक्षक दिवस है और हर कोई अपने गुरु या शिक्षक को याद कर रहा है. विश्व प्रसिद्ध WWE रेसलर द ग्रेट खली भी शिक्षक दिवस पर अपने गुरु को याद कर रहे हैं.

आज, द ग्रेट खली जिस भी मुकाम पर हैं वो उसका श्रेय अपने गुरु, पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी, महल सिंह भुल्लर को देते हैं.

देखिए वीडियो

उनके अनुसार, जब वो दिलीप सिंह राणा थे, तो उनके गुरु उन्हें दुनिया के सामने लाए थे और आज पूरी दुनिया उन्हें द ग्रेट खली के नाम से जानती है.

ग्रेट खली वर्तमान में जालंधर में WWE कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट नाम की एक अकादमी चला रहे हैं जिसमें कई पहलवान उनसे रेसलिंग के गुर सीख रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुरु और शिष्य का रिश्ता माता-पिता से अधिक होता है.

दा ग्रेट खली

खली ने कहा, "1994 में जब में पंजाब आया था तब मैं पंजाब पुलिस में भर्ती हुआ था. मेरे पस भुल्लर सर आए. उन्होंने ही मेरा ध्यान स्पोर्ट्स की तरफ खींचा. मुझे स्पोर्ट्स की ए, बी, सी सीखाने वाले वहीं हैं. वो मेरे आइडल हैं. वो चाहते थे कि मैं शॉटपुट खिलाड़ी बनूं और इस देश का नाम रोशन करूं लेकिन मेरी किस्मत में लिखा हुआ था कि मुझे रेसलर बनना हैं. हालांकि शॉटपुट फेंका मैंने. मैं काफी अच्छा खिलाड़ी था. लेकिन मैंने बॉडी बिल्डिंग करी. उसके बाद मैं WWE गया."

Last Updated : Sep 5, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details