नई दिल्ली: डब्लूडब्लूई के हैवी वेट चैम्पियन 'दा ग्रेट खली' ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कई राज खोले जिसमें उन्होंने माना कि डब्लूडब्लूई में कुछ मैच फिक्स होते हैं .
खली से जब पूछा गया कि डब्लूडब्लूई के कुछ ऐसे वीडियो सामने आए थे जिससे फाइट फिक्स होने की आशंका जताई गई थी. इस तरह के वीडियो को देखकर बच्चे खासकर नाराज हुए थे तो इस बात पर खली बोले, "इसे हम नकली नहीं बोल सकते, इसे समझने में फर्क है. वो लोग पर्फेक्ट नहीं होते जो ऐसी गलतीयां करते हैं. दो तरह के फॉर्मूले होते हैं एक डब्लूडब्लूई और दूसरा एमेच्यूर रेसलिंग तो दोनों अलग-अलग हैं."
EXCLUSIVE: द ग्रेट खली ने माना कि WWE के मैच होते हैं फिक्स - khali on WWE match fixing
दा ग्रेट खली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि कैसा रहा डब्लूडब्लूई में उनका सफर वहीं भारत में प्रो रेसलिंग को लेकर सरकार ने किस तरह की व्यवस्था प्रदान की हुई है.
The Great Khali Exclusive interview with ETV bharat
सरकारी व्यवस्था पर खली ने कहा, " ये सरकारी कमीया है. सरकार को बच्चों को ग्रांउड लेवल से सुविधांए देनी चाहिए. मैं नहीं कहता कि उसको करोड़ों रुपय दो, मैं कहता हूं उसे ट्रैक सूट दो, शूज दो."