नई दिल्ली : अखिल भारतीय शतरंज महासंघ इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर फ्रेंचाइजी आधारित शतरंज टूर्नामेंट शुरू करेगा जिसकी निविदा प्रक्रिया अगले एक पखवाड़े में शुरू हो जायेगी. इस फ्रेंचाइजी आधारित लीग में छह से आठ टीमें होगी. इसके शुरूआती सत्र का आयोजन इस साल दिसंबर में होगा. एआईसीएफ आम सभा की रविवार को कानपुर में बैठक हुई थी. जिसमें इस बारे में चर्चा की गयी थी.
एआईसीफ के अध्यक्ष संजय कपूर ने इस बारे में पूछे जाने पर पीटीआई-भाषा से कहा, 'हमें भारतीय शतरंज का चेहरा बदलना होगा. यह आईपीएल जैसा होगा'. कपूर ने कहा कि प्रत्येक राज्य शतरंज संघ को हर साल सात लाख रुपये मिलेंगे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि कानपुर बैठक के दौरान उन्होंने जो खाका तैयार किया है उससे राज्य निकायों को अगले तीन-चार साल में अनुग्रह राशि के रूप में लगभग 25 लाख रुपये मिलेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि एआईसीएफ देश में खेल को पेशेवर तरीके से चलाने के लिए एक प्रबंधन बोर्ड बनाएगा. उन्होंने कहा, 'हमें आगे बढ़ने के लिए अपनी मानसिकता बदलनी होगी. हमें अपनी कमियों के बारे में सोचना होगा और हर समय उस पर काम करना होगा. तीन साल के बाद हमें किसी सरकारी फंडिंग की जरूरत नहीं होगी'.