दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: जिसे डॉक्टर्स ने ट्रैक पर जाने से किया था मना, उसने वापसी पर जीता गोल्ड.... जानिए बरसीम की पूरी कहानी

ट्रैक पर एक साल बाद वापसी पर रहे कतर के मुताज़ एस्सा बरसीम ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के हाई जंप स्पर्धा में 2.37 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता.

मुताज़ एस्सा बरसीम

By

Published : Oct 5, 2019, 3:30 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 5:23 PM IST

दोहा: कतर के मुताज़ एस्सा बरसीम ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के हाई जंप में पहला स्थान हासिल किया, जिसके बाद उन्हें इस खिताबी जीत के लिए देश के अमीर ने व्यक्तिगत रुप से बधाई दी है.

28 वर्षीय एथलीट ने शुक्रवार की रात अपने तीसरे और अंतिम प्रयास में फैंस से भरे हुए खलीफा स्टेडियम के सामने 2.37 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

बरसीम ने बताया कि अपनी जीत के बाद उन्होंने देश के शासक शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ बातचीत की थी.

बार्शिम ने कहा,"मैंने भीड़ से बहुत कुछ (समर्थन) महसूस किया, बाहर आने वाले लोगों से लेकर अमीर से खुद सभी लोगों से."

अमीर से बातचीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने राज्य के शासक के साथ अपनी बातचीत में कुछ जानकारी दी,"मैं अभी उनके (अमीर) साथ था. मैं आपको नहीं बता सकता उन्होंने क्या कहा - ये रहस्य है."

"वो (अमीर) बहुत उत्साहित और बहुत खुश थे. उन्होंने कहा कि तुमने अच्छा काम किया, वो वास्तव में खुश और गर्वित है क्योंकि मैंने वो दिया जो वो चाहते थे."

मुताज़ एस्सा बरसीम

बार्शिम ने पिछले साल जुलाई में एक गंभीर टखने की चोट के बाद शीर्ष पर वापसी की है, पिछली बार उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास करते हुए लिगामेंट को चोटिल कर दिया था.

इसी साल अप्रैल में प्रशिक्षण के लिए लौटे बार्शिम ने कहा,"पिछले साल हुई मेरी चोट कैरियर-एंडिंग हो सकती थी."

उन्होंने आगे कहा,"मैं अब सिर्फ भविष्य के बारे में सोच रहा हूं और मैं वास्तव में खुश हूं कि मैं कहां हूं."

बर्शिम और उनके साथी पदक विजेताओं को मेडल्स के समारोह के दौरान एक खाली स्टेडियम में दिखाने को मिला, जिसके बाद उन्हें फिर से शनिवार को वापस आने के लिए कहा गया.

इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,"एक विश्व चैम्पियनशिप पोडियम पर खड़ा होना हमेशा बहुत अच्छा होता है. लेकिन हाँ इसे फिर से करना बेहतर है."

उन्होंने कहा,"बेशक मुझ पर काफी दबाव था, लेकिन मुझे अच्छा करने के लिए दबाव की आवश्यकता होती है."

वो आगे कहते हैं,"मैं बड़े मुकाबलों के साथ एक उच्च मैदान पर प्रतिस्पर्धा करना पसंद करता हूं ताकि मैं अपना सर्वष्ठ दे सकूं."

उन्होंने कहा,"ये मेरे लिए सब कुछ है, मैं इसे घर पर करने के लिए बहुत खुश हूँ. हर कोई जो समर्थन करने के लिए यहां आया था और मुझ पर विश्वास करता है मैं सिर्फ उनके लिए ऐसा करना चाहता था."

Last Updated : Oct 5, 2019, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details