नई दिल्ली :22 वें फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का विधिवत आगाज हो गया है. कतर के अल - बेत स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी हुई. ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले कतर के रेगिस्तान को दिखाया गया. इसके बाद हॉलीवुड एक्टर मोर्गन फ्रीमैन ने वीडियो के जरिए कतर की फुटबॉल से जुड़ी स्टोरी सुनाई. सेरेमनी में BTS के लीड सिंगर जंगकुक ने परफॉर्म किया. इसी के साथ 900 से ज्यादा कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी. आखिर में झंडे लहराकर, अलग-अलग टीमों की जर्सी पहने कलाकारों ने डांस किया. आतिशबाजी के साथ ओपनिंग सेरेमनी खत्म हुई.
ओपनिंग सेरेमनी के बीच कुछ ऐसा हुआ जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया. फीफा वर्ल्ड कप इस बार अनोखे तारीके से शुरू हुआ. 92 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत कुरान पढ़कर (Quran recitation in FIFA World Cup 2022) हुई. यह ऐसा नजारा था जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के उद्घाटन के लिए बच्चों को कुरान ए पाक की तिलावत के लिए आमंत्रित किया गया था.