दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

संतोष ट्रॉफी: 16 अप्रैल से मलप्पुरम में शुरू होगी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप - खेल समाचार

संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के 75वें सत्र की शुरुआत 16 अप्रैल को केरल के मलप्पुरम में चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों पश्चिम बंगाल और पंजाब के बीच मैच से होगी. टूर्नामेंट के सभी मैच मलप्पुरम के दो स्थलों मंजेरी पय्यानाड स्टेडियम और कोट्टप्पडी स्टेडियम में होंगे. पंजाब और बंगाल के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोट्टप्पडी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Santosh Trophy football  Santosh Trophy  football Match  Sports news  football Match 75th season  संतोष ट्रॉफी फुटबॉल  संतोष ट्रॉफी  फुटबॉल मैच  खेल समाचार  राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप
Santosh Trophy football

By

Published : Mar 31, 2022, 9:56 PM IST

नई दिल्ली:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को घोषणा की है कि संतोष ट्रॉफी के लिए 75वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 16 अप्रैल से केरल के मलप्पुरम में किया जाएगा. टूर्नामेंट के सभी मैच मलप्पुरम के दो स्थानों मंजेरी पय्यनाड स्टेडियम और कोट्टप्पाडी स्टेडियम में होने हैं.

संतोष ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी, जिसमें पुराने पश्चिम बंगाल और पंजाब के मैच से शुरू करने के लिए तैयार हैं. 10 टीमों को पांच-पांच के दो टीमों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमों को सेमीफाइनल में जाना है, जो 28 और 29 अप्रैल को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:पावरलिफ्टर्स सुधीर और जयदीप ने नेशनल चैंपियनशिप में छह स्वर्ण पदक जीते

टूर्नामेंट का फाइनल 2 मई को मंजेरी पय्यानाड में होना है. एआईएफएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा, संतोष ट्रॉफी के लिए हीरो 75वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप केरल के मलप्पुरम में आयोजित की जा रही है, जिसमें केरल सरकार से सहायता मिल रही है.

टीमें इस प्रकार हैं:

ग्रुप ए : मेघालय, पंजाब, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और केरल.

ग्रुप बी : गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा, सर्विसेज और मणिपुर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details