दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गुवाहाटी में शुरू हुई 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप - सर्बानंद सोनोवाल

गुवाहाटी में शुरू हुई 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप. विभिन्न आयोजनों में देश भर के कम से कम 1,637 एथलीट लेंगे भाग.

36th National Jr Athletics Championships
36th National Jr Athletics Championships

By

Published : Feb 6, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 8:23 PM IST

हैदराबाद: गुवाहाटी में आज से 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है. चैंपियनशिप का आगाज होने के साथ ही गुवाहाटी एक मेगा स्पोर्ट्स ग्राउंड में तब्दील हो जाएगी.

36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप

पांच दिन तक चलने वाली चैंपियनशिप में कई तरह के विभिन्न इनडोर और आउटडोर खेल देखने को मिलेंगे. शनिवार से सुरसजई स्टेडिम में शुरू हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों में देश भर से कम से कम 1,637 एथलीट भाग लेंगे.

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने मेगा स्पोर्ट्स इवेंट का उद्घाटन किया. सीएम ने कहा, ''पिछले कुछ वर्षों में, हमने असम में खेलों के लिए अनुकूल वातावरण विकसित किया है. असम एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 36 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2020-21, गुवाहाटी को हमारे देश की खेल राजधानी बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में एक और कदम है.''

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल

बीजिंग विंटर ओलंपिक आयोजकों ने डाउनहिल स्कीइंग और स्लाइडिंग स्थानों को दर्शाया

बता दे कि, मेगा चैंपियनशिप लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए अंडर -14, 16, 18 और अंडर -20 के एथलीटों के लिए है. असम 90 आयोजनों में कुछ 78 एथलीटों को मैदान में उतारेगा, जबकि हरियाणा में 159 एथलीटों के साथ सबसे बड़ा समूह है, जिसके बाद तमिलनाडु 150 के साथ है. चैंपियनशिप का समापन 10 फरवरी को होगा.

Last Updated : Feb 6, 2021, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details