दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Thailand Open : इशान-साई की पुरूष युगल जोड़ी दूसरे दौर में - इशान भटनागर

इशान भटनागर और साई प्रतीक की युवा पुरुष युगल जोड़ी ने पहले दौर में अमेरिका के विंसन चिउ और जोशुआ युआन को 21-18, 21-12 से हराया.

Thailand open  Ishaan Bhatnagar  Sai Pratheek  थाईलैंड ओपन  इशान भटनागर  साई प्रतीक
Thailand open

By

Published : Jan 31, 2023, 11:09 PM IST

बैंकाक :इशान भटनागर और साई प्रतीक की युवा पुरुष युगल जोड़ी ने मंगलवार को यहां थाईलैंड ओपन सुपर 300 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक दिन में सीधे गेम में जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया. इशान और साई की जोड़ी ने पहले दौर में अमेरिका के विंसन चिउ और जोशुआ युआन को 21-18, 21-12 से हराया.

भारतीय जोड़ी के सामने दूसरे दौर में चीनी ताइपे के फैंग-चिह ली और फैंग-जेन ली तथा थाईलैंड के टानाडॉन पुनपनिच और वाचिराविट सोथन के बीच होने वाले मैच के विजेता की चुनौती होगी. पी एस रविकृष्ण और शंकर प्रसाद उदयकुमार की जोड़ी को चीनी ताइपे के ली जे-हुई और यांग पो-हुआन से 21-16 18-21 10-21 से हार का सामना करना पड़ा.

राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा. तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी जापान की रीना मियाउरा और अयाको सकुरामोटो की जोड़ी से 9-21 10-21 से हार गई.

यह भी पढ़ें :Khelo India Youth Games 2022: बैडमिंटन में कर्नाटक का दबदबा, टेबल टेनिस में महाराष्ट्र का वर्चस्व

तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की नयी जोड़ी को चीन की टैन निंग और जिया यू टिंग से 15-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. क्वालीफायर मुकाबलों में उन्नति हुड्डा पहले गेम की बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी. उन्हें स्थानीय खिलाड़ी पोर्नपिचा चोइकीवोंग ने 17-21 23-21 21-16 से हराया. कार्तिकेय गुलशन कुमार, प्रेरणा नीलुरी, सतीश कुमार करुणाकरन और कीरा मोपाती उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल रहे जो हार के कारण मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने से चूक गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details