सुंदरनगर: थाईलैंड इंटरनेशनल ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 81 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय बॉक्सिंग टीम के खिलाड़ी आशीष चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया है. शनिवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच आशीष चौधरी और कजाकिस्तान के बॉक्सर नूरबेक ओरलबे के मध्य हुआ, जिसमें कजाकिस्तान के बॉक्सर नूरबेक ओरलबे ने 0-5 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल किया. प्रतियोगिता में आशीष चौधरी ने रजत पदक अपने नाम किया है.
जानकारी देते हुए आशीष चौधरी के बड़े भाई जॉनी चौधरी ने बताया कि आशीष को कजाकिस्तान के खिलाड़ी से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है. आशीष चौधरी को रजत पदक के साथ संतुष्ट रहना पड़ा है.