नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने गुरुवार को बताया है कि टोक्यो ओलम्पिक अगले साल तक के लिए स्थगित होने का कारण सभी विदेशी प्रशिक्षकों का कार्यकाल 30 सितंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया जाएगा. साथ ही साई ने कहा है कि नए विदेशी प्रशिक्षकों का कार्यकाल चार साल का होगा.
साई ने एक बयान में कहा,"कोच को चार साल का कार्यकाल उनके प्रदर्शन और संबंधित महासंघ की सिफारिश के आधार पर दिया जाएगा. अनुबंध चार साल का होगा लेकिन हर साल उसकी समीक्षा की जाएगी और कोच के कुल प्रदर्शन के आधार पर ही उसे विस्तार दिया जाएगा."
बयान में कहा गया है,"वहीं टोक्यो ओलम्पिक के अगले साल तक स्थगित होने के कारण सभी विदेशी प्रशिक्षकों का कार्यकाल 30 सितंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया जाएगा."
अधिकतर विदेशी प्रशिक्षकों का कार्यकाल 31 अगस्त 2020 तक का था.