दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ATP Masters Title : 43 साल की उम्र में टेनिस स्टार बोपन्ना ने रचा इतिहास - टेनिस स्टार बोपन्ना ने रचा इतिहास

ATP Masters Title : भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब जीतकर अपना जलवा दिखाया है. बोपन्ना एटीपी मास्टर्स चैंपियन बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.

Tennis Star rohan bopanna becomes oldest player to win atp-masters title
Tennis Star rohan bopanna

By

Published : Mar 19, 2023, 1:28 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 2:17 PM IST

नई दिल्ली : भारत के रोहन बोपन्ना बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैट एबडेन के साथ पुरुष युगल का खिताब जीतकर एटीपी मास्टर्स 1000 प्रतियोगिता जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. बोपन्ना अभी 43 वर्ष के हैं. उन्होंने और 35 वर्षीय एबडेन ने शनिवार को फाइनल में वेस्ले कूलहोफ और ब्रिटेन के नील स्कूपस्की की नीदरलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 2-6, 10-8 से हराया.

अपना 10वां एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल खेलने के बाद बोपन्ना ने कहा, 'मैं बरसों से यहां आ रहा हूं और खिलाड़ियों को यहां खिताब जीतते हुए देख रहा हूं. मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि मैं और मैट यहां खिताब जीतने में सफल रहे.' उन्होंने कहा, 'हमने कड़े और करीबी मैच खेले. आज हमारा सामना यहां मौजूद सर्वश्रेष्ठ टीम से था. मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि हम ट्रॉफी जीतने में सफल रहे.'

बोपन्ना ने इस तरह कनाडा के डेनियल नेस्टर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2015 में सिनसिनाटी मास्टर्स में 42 साल की उम्र में खिताब जीता था. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैंने डैनी नेस्टर से बात की और उनसे कहा कि मुझे खेद है कि मैंने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह खिताब हमेशा मेरे साथ रहेगा और मैं वास्तव में इससे बहुत खुश हूं.'

बोपन्ना का का यह कुल पांचवा और 2017 में मोंटेकार्लो ओपन के बाद पहला मास्टर्स 1000 युगल खिताब है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी का यह इस साल तीसरा फाइनल था. बोपन्ना अब तक टूर स्तर पर कुल 24 खिताब जीत चुके हैं. बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन और दो बार के खिताब विजेता जॉन इस्नर और जैक सॉक को हराया.

इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उन्होंने कनाडा के फेलिक्स ऑगर अलीसिमे और डेनिस शापोवालोव को पराजित किया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया की इस जोड़ी ने अपने शुरुआती मैच में राफेल माटोस और डेविड वेगा हर्नांडेज को हराया था. विश्व में पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी बोपन्ना इस जीत से एटीपी युगल रैंकिंग में चार पायदान चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़ें-Rohan Bopanna Wife Supriya : परी से कम नहीं है टेनिस स्टार की पत्नी, देखिए तस्वीरें

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 19, 2023, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details