मेलबर्न: नोवाक जोकोविच की ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की उम्मीदें रविवार को तब धराशायी हो गईं जब एक अदालत ने निर्वासन आदेश के खिलाफ शीर्ष क्रम के टेनिस स्टार की अपील को खारिज कर दिया.
फेडरल कोर्ट के तीन जजों ने जनहित के आधार पर 34 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के वीजा को रद्द करने के आव्रजन मंत्री द्वारा शुक्रवार को किए गए फैसले को बरकरार रखा है.
ये निर्णय लेने के पीछे का कारण है जोकोविच का COVID-19 के खिलाफ टीका नहीं लगवाना.
इस फैसले के बाद उन्हें निर्वासित करने से पहले तक वो मेलबर्न में नजरबंद रहेंगे.
निर्वासन आदेश में आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया लौटने पर तीन साल का प्रतिबंध भी शामिल होता है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री ने इस आधार पर वीजा रद्द कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया में जोकोविच की उपस्थिति ऑस्ट्रेलियाई जनता के स्वास्थ्य और के लिए एक जोखिम हो सकती है और ऑस्ट्रेलिया में अन्य लोगों को टीकाकरण के खिलाफ जाने में बल दे सकती है.
2022 के पहले ग्रैंड स्लैम में प्रतिस्पर्धा करने के लिए आने के कुछ घंटों बाद मेलबर्न के हवाई अड्डे पर जोकोविच का वीजा 6 जनवरी को रद्द कर दिया गया था.