नई दिल्ली:प्रो कबड्डी लीग में शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 24-21 से हरा दिया. दिन का दूसरा मुकाबला काफी करीबी रहा जिसमें विशाल भारद्वाज के आठ अंक के दम पर तेलुगु टाइटंस ने पिंक पैथर्स को शिकस्त दी. पिंक पैंथर्स के लिए संदीप ढल ने सबसे ज्यादा चार अंक बनाए.
जयपुर की टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है. जयपुर की टीम ने अभी तक 10 मैच खेले हैं जिनमें से उसे तीन में हार मिली है. वहीं तेलुगु टाइटंस ने भी 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे तीन में ही जीत नसीब हुई है.