जयपुर :तेलुगू टाइटंस ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 51-31 से हरा दिया.
जयपुर की टीम पहले हाफ में ही टाइटंस को टक्कर दे सकी, लेकिन दूसरे हाफ में वे पूरी तरह से पिट गई.
हालांकि पहले हाफ में टाइंटस की टीम हमेशा आगे रही और उसने पहले हाफ का अंत 17-15 के साथ किया.
दूसरे हाफ में दो मिनट बाद ही टाइटंस ने 22-17 की बढ़त ले ली. इस बीच जयपुर के दीपक हुड्डा ने इस सीजन अपने 25 बोनस अंक और कुल 850 रेड अंक हासिल कर लिए थे.