हैदराबाद:तेलंगाना सरकार ने बुधवार को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली निकहत जरीन और हाल ही में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए निशानेबाज ईशा सिंह को दो-दो करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में कामयाबी हासिल करने वाली और तेलंगाना का नाम रोशन करने वाली महिला मुक्केबाज और निशानेबाज को मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सम्मानित करने का फैसला किया.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. नकद पुरस्कार के अलावा, सरकार ने हैदराबाद में बंजारा हिल्स या जुबली हिल्स में दोनों खिलाड़ियों को प्लॉट देने का भी निर्णय लिया. निजामाबाद जिले की रहने वाली जरीन विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं.
यह भी पढ़ें:Exclusive: मुस्लिम सहित देश की सभी लड़कियों के लिए निकहत का मूलमंत्र, देखें वीडियो