दिल्ली

delhi

चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेलों में नहीं खेल पाएंगे तेजिंदरपाल सिंह तूर

By

Published : Jul 16, 2022, 4:51 PM IST

एशियाई रिकॉर्डधारी तूर चोट के कारण यूजीन में अपनी स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले सके. तूर को 28 जुलाई से आठ अगस्त तक चलने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 36 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया था.

Tejinderpal injured  Commonwealth Games  Tejinderpal Singh Toor  Tejinderpal miss the Commonwealth Games due to injury  injury  तेजिंदरपाल सिंह तूर  शीर्ष भारतीय गोला फेंक एथलीट  विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप  राष्ट्रमंडल खेल
Tejinderpal

नई दिल्ली:शीर्ष भारतीय गोला फेंक एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर अमेरिका के यूजीन में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप से पहले लगी ग्रोइन चोट के कारण शनिवार को बर्मिंघम में होने वाले आगामी राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए. एशियाई रिकॉर्डधारी तूर इस चोट के कारण यूजीन में अपनी स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले सके. उन्हें यह चोट चार दिन पहले अमेरिका में चुला विस्टा में लगी. जहां भारतीय टीम ने थोड़े समय के लिए ट्रेनिंग अभ्यास किया था.

उन्होंने स्पर्धा के लिए कुछ अभ्यास थ्रो फेंके लेकिन दर्द के कारण फिर हटने का फैसला किया. तूर ने यूजीन से पीटीआई से कहा, नहीं, मैं इस ग्रोइन चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा. उन्होंने कहा, चार दिन पहले चुला विस्टा में मेरे ग्रोइन मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इससे मेरे प्रदर्शन पर काफी असर पड़ा. मैं रिहैबिलिटेशन करूंगा और भविष्य की प्रतियोगिताओं में मजबूत वापसी करूंगा.

यह भी पढ़ें:110 साल बाद मिला थोर्पे को इंसाफ, 1912 के ओलंपिक प्रदर्शन को अब मान्यता मिली

तूर को 28 जुलाई से आठ अगस्त तक चलने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 36 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन उनका चयन कजाखस्तान में एक प्रतियोगिता के प्रदर्शन पर निर्भर था. वह भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा तय किए गए 20.50 मीटर के क्वॉलीफाइंग मानक से चूक गए थे. वह पिछले महीने चेन्नई में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान 20.34 मीटर का थ्रो ही कर पाए थे. नौ जुलाई को चुला विस्टा में एक प्रतियोगिता में उन्होंने 19.96 मीटर का थ्रो किया था.

तूर को हालांकि कोसानोव मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिए बिना ही भारत लौटना पड़ा, क्योंकि उन्हें विश्व चैम्पियनशिप के लिए वीजा औपचारिकतायें पूरी करनी थीं. तूर ने कहा कि उन्हें डर है कि चोट बढ़ सकती है इसलिए उन्होंने अंतिम समय में विश्व चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया. तूर के नाम के आगे नो मार्क (एनएम) लिखा हुआ था.

यह भी पढ़ें:Interview: हम पहला राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक जीतने की पूरी कोशिश करेंगे : हॉकी कप्तान

उन्होंने कहा, मुझे यह (ग्रोइन) चोट चुला विस्टा (अमेरिका) पहुंचने के बाद लगी थी. मैंने यह देखने के लिए दर्द अभी है या नहीं, कुछ वार्म-अप थ्रो भी फेंके. थ्रो करते हुए मुझे दर्द महसूस हो रहा था. इसलिए मैंने स्पर्धा से हटने का फैसला किया. एशियाई खेलों के मौजूदा स्वर्ण पदक विजेता ने कहा, अगर मैं स्पर्धा में हिस्सा लेता तो मेरी चोट बढ़ सकती थी और यह थर्ड ग्रेड की चोट बन सकती थी और मैं सात-आठ महीने के लिए बाहर हो जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details