दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

निशानेबाजी: तेजस्विनी ने हासिल किया 12 वां ओलंपिक कोटा

तेजस्विनी सावंत ने टोक्यो ओलंपिक खेलों के निशानेबाजी इंवेट में भारत को 12 वां टिकट दिलाया. इससे पहले चिंकी यादव ने इसी इवेंट में ओलंपिक कोटा हासिल किया था.

तेजस्विनी सावंत

By

Published : Nov 9, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 5:55 PM IST

दोहा (कतर): पूर्व विश्व चैंपियन भारत की महिला निशानेबाज तेजस्विनी सावंत ने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों का टिकट हासिल कर लिया है.

तेजस्विनी ने शनिवार को 14वें एशियाई चैम्पियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक-2020 का कोटा हासिल किया .

तेजस्विनी ने 1171 स्कोर के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और उन्होंने क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहकर टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया.

तेजस्विनी सावंत

टोक्यो ओलंपिक के लिए निशानेबाजी में भारत का यह 12वां कोटा है. चीन की शी मेंगयाओ 1178 स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं.

फाइनल में पहुंचने वाली आठ निशानेबाजों में से छह पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

39 वर्षीय तेजस्विनी का पहला ओलंपिक है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पैदा हुई तेजस्विनी विश्व चैंपियनशिप, विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों में कई पदक जीत चुकी हैं। वह अगस्त 2010 में जर्मनी में 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में विश्व चैंपियन बनीं थी.

2011 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित की जा चुकी तेजस्विनी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं.

चिंकी यादव ने भी किया ओलंपिक कोटा हासिल

चिंकी यादव

तेजस्विनी से पहले चिंकी यादव ने भारत को निशानेबाजी में 11वां ओलंपिक कोटा दिलाया था.उन्होंने फाइनल में 296 अंक हासिल करते हुए कुल 588 अंक हासिल किए और दूसरे पायदान पर रही. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक थाईलैंड की नापहास्वान यांगपेनबून ने जीता. उन्होंने कुल 590 अंक अर्जित किए. राही सरनोबत इस स्पर्धा में भारत के लिए पहले ही एक कोटा हासिल कर चुकी हैं.

Last Updated : Nov 9, 2019, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details