नई दिल्ली:भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने बुधवार को दिल्ली हाईकोट को बताया कि वह राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 की टीम में भारत के हाई जम्पर राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजस्विन शंकर को शामिल करेंगे. शंकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे थे, क्योंकि उन्हें राष्ट्रमंडल गेम्स के लिए महासंघ द्वारा चुने गए 36 नामों की सूची में शामिल नहीं किया गया था.
एएफआई के वकील ने कहा कि एक एथलीट को रिले इवेंट से अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिससे शंकर को टीम में जगह मिली. महासंघ की ओर से पेश हुए अधिवक्ता हृषिकेश बरुआ ने एएफआई के फैसले से अवगत कराया, न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की पीठ ने उनसे कहा कि वह शंकर के चयन की सूचना तुरंत भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ-साथ राष्ट्रमंडल खेल प्राधिकरण को दें. हालांकि, इस मामले को अदालत ने लंबित रखा, क्योंकि यह कहा गया था कि एएफआई की चयन प्रक्रिया में विसंगतियों को रोकने के लिए आगे विचार करने योग्य हैं.