मेड्रिड:टोक्यो ओलंपिक के लिए जा रही स्पेन के फुटबॉल टीम की जापान के लिए उड़ान में तकनीकी समस्या के कारण 24 घंटे देरी हुई.
ओलंपिक के लिए जाने वाली टीम को मेड्रिड से कोबे के लिए सोमवार को उड़ान भरनी थी लेकिन अंतिम मिनट में फ्लाइट तकनीकी दिक्कतों के चलते रद हो गई और खिलाड़ियों को 24 घंटे देर से जाना पड़ा.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, टीम 13 दिनों तक ट्रेनिंग करने के बाद जापान रवाना हो रही है. टीम को ओलंपिक से पहले यूरोपियन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-पुलिस ने इंग्लैंड के तीन फुटबॉलरों के प्रति नस्ली दुर्व्यवहार की जांच शुरू की
स्पेन की टीम 17 जुलाई को एकमात्र अभ्यास मैच जापान के खिलाफ खेलेगी जिसके बाद 22 जुलाई को मिस्र के खिलाफ मुकाबले से अपने ओलंपिक अभियान की शुरूआत करेगी.