नई दिल्ली:बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने 27 फरवरी से 16 मार्च तक जॉर्डन में होने वाली 2022 एएसबीसी एशियाई युवा और जूनियर पुरुष और महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए 50 सदस्यीय दल का चयन किया है. कॉन्टिनेंटल इवेंट में युवा और जूनियर दोनों वर्ग दूसरी बार एक साथ खेलने जाएंगे. क्योंकि साल 2021 संस्करण के कुछ पदक विजेताओं सहित भारतीय मुक्केबाज खिताब के लिए मशक्कत करेंगे.
पिछले संस्करण के रजत पदक विजेता विश्वनाथ सुरेश, वंशज, निवेदिता कार्की और तमन्ना युवा टीम की अगुवाई करेंगे, जिसमें 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. गत चैंपियन निकिता चंद जूनियर टीम की अगुवाई करेंगी, जिसमें 13 लड़के और 12 लड़कियां हैं. चैंपियनशिप से पहले, भारतीय युवा और जूनियर मुक्केबाजों ने 21 दिवसीय राष्ट्रीय शिविरों में भाग लिया, जो रोहतक में साई नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और भोपाल में टूर्नामेंट की तैयारी के तहत आयोजित किए गए थे.
यह भी पढ़ें:Video: भारत में ओलंपिक खेल हो सकते हैं या नहीं, आसान भाषा में समझिए
दुबई में साल 2021 में आयोजित एएसबीसी एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पिछले संस्करण के दौरान, भारत ने 14 स्वर्ण सहित 39 पदकों के साथ अपने अभियान का समापन किया.