लुसानेः एशियाई हॉकी महासंघ के सीईओ पाकिस्तान के मोहम्मद तैयब इकराम को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) का नया अध्यक्ष चुना गया है. वो नरिंदर बत्रा की जगह लेंगे. इकराम ने बेल्जियम के मार्क कूड्रोन को यहां आनलाइन हुई एफआईएच की 48वीं कांग्रेस में 79 . 47 से हराया. कुल 129 राष्ट्रीय संघों में से 126 ने वैध मत डाले. इकराम का कार्यकाल दो साल का होगा ताकि वह पूर्व अध्यक्ष बत्रा का कार्यकाल पूरा कर सकें. बत्रा ने 18 जुलाई को इस्तीफा दिया था.
सैफ अहमद तभी से एफआईएच के कार्यवाहक अध्यक्ष थे. दिल्ली उच्च न्यायालय ने बत्रा को भारतीय ओलंपिक संघ के प्रमुख के रूप में काम करने से रोक दिया था. बत्रा 2016 में एफआईएच अध्यक्ष बने और जुलाई में उन्होंने इस्तीफा दिया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्यता भी छोड़ दी.
इसे भी पढ़ें- हॉकी विश्व कप 2023 : भारत 13 जनवरी को भिड़गा स्पेन से, देखें पूरा शेड्यूल