दिल्ली

delhi

टाटा मुम्बई मैराथन का आयोजन 30 मई को

By

Published : Feb 9, 2021, 2:34 PM IST

मैराथन में फुल मैराथन, हाफ मैराथन और 10 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इसमें भारत और विश्व के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

Mumbai Marathon
Mumbai Marathon

मुम्बई: टाटा मुम्बई मैराथन (टीएमएम) का आयोजन इस साल 30 मई को किया जाएगा. एशिया की इस प्रतिष्ठित मैराथन के आयोजक और प्रोमोटर्स-प्रोकेम इंटरनेशनल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. आयोजकों ने मैराथन के आयोजन फैसला राज्य और सिविक प्राधिकरण तथा भारतीय और इंटरनेशनल निकायों के साथ विचार विमर्श के बाद लिया है.

मैराथन में फुल मैराथन, हाफ मैराथन और 10 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इसमें भारत और विश्व के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

सुनील डावर ने अंडर 20 पुरुष 5000 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

मैराथन के लिए फिर से नई तारीख की घोषणा की गई है और टीएमएम का यह 18वां सीजन होगा. मैराथन के लिए रेस का प्रारूप, पंजीकरण का विवण, सुरक्षा उपाय और प्रोटोकॉल्स से संबंधित चीजों को बाद में प्रतिभागियों के साथ साझा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details