दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ताशकंद में होगा 2023 AIBA पुरुष विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन - World Boxing Championships

उज्बेकिस्तान मुक्केबाजी महासंघ के मेजबानी के लिए बोली लगाने के बाद ताशकंद शहर को 2023 विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है. आईबा के बोर्ड सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया.

AIBA
AIBA

By

Published : Apr 2, 2021, 7:13 PM IST

नई दिल्ली :अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने उज्बेकिस्तान के दौरे पर आधिकारिक रूप से घोषणा कर बताया कि 2023 आईबा पुरुष विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन ताशकंद में किया जाएगा. उज्बेकिस्तान मुक्केबाजी महासंघ के मेजबानी के लिए बोली लगाने के बाद ताशकंद शहर को 2023 विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है. आईबा के बोर्ड सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया.

क्रेमलेव ने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ऐसा देश जिसके पास मजबूत मुक्केबाज हैं उन्हें 2023 चैंपियनशिप की मेजबानी दी जा रही है. मुझे विश्वास है कि हमें यहां प्रशंसकों का समर्थन और अच्छे मुकाबले देखने को मिलेंगे."

अपने दौरे के दौरान क्रेमलेव ने एनओसी रुस्तम शाबदुराखमोनोव और उज्बेकिस्तान मुक्केबाजी महासंघ के फर्स्ट उपचैयरमैन साकेन पोलातोव के साथ देश में मुक्केबाजी को विकसित करने पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें- स्क्वॉश चैलेंजर: हैरिटी ने पुरुषों के फाइनल में मनगांवकर को हराया

पोलातोव ने कहा, "हम आभारी हैं कि आईबा ने उज्बेकिस्तान को पुरुष विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए चुना है. यह एक बड़ा सम्मान और जिम्मेदारी है. हम उच्च स्तर पर टूर्नामेंट को बेहतर तरीके से आयोजित कराने की हर संभव कोशिश करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details