दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तमिल थलाइवाज और यू मुंबा का मैच टाई रहा, जयपुर ने यूपी योद्धाज को हराया - जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यूपी वॉरियर्स

दिन का पहला मैच काफी रोमांचक रहा. यू मुंबा के रेडर अजित ने मैच में 15 अंक बनाये जिससे लंबे समय तक पिछड़ने के बावजूद उनकी टीम मैच टाई कराने में सफल रही.

Tamil Thalaivaz and U Mumba tie the match, Jaipur beat UP Warriors
Tamil Thalaivaz and U Mumba tie the match, Jaipur beat UP Warriors

By

Published : Dec 28, 2021, 4:54 PM IST

बेंगलुरू: वी अजित कुमार के शानदार प्रदर्शन से पूर्व चैंपियन यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) में अपना मैच सोमवार को यहां तमिल थलाइवाज के खिलाफ 30-30 से टाई खेला.

एक अन्य मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धाज को 32-29 से पराजित किया. जयपुर की तरफ से युवा रेडर अर्जुन देशवाल ने 11 अंक जबकि कप्तान दीपक हुड्डा ने नौ अंक बनाये.

दिन का पहला मैच काफी रोमांचक रहा. यू मुंबा के रेडर अजित ने मैच में 15 अंक बनाये जिससे लंबे समय तक पिछड़ने के बावजूद उनकी टीम मैच टाई कराने में सफल रही. थलाइवाज अंतिम क्षणों की गलती से पिछड़ गया था लेकिन आखिर में वह इस सत्र में दूसरी बार मैच टाई करा गया.

ये भी पढ़ें-India vs SA, Boxing Day 3: लंच तक भारत के बुमराह ने कप्तान एल्गर को पहुंचाया पवेलियन, द.अफ्रीका 21/1

दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था. इससे पहले यू मुंबा को एक मैच में हार और एक में जीत मिली थी जबकि थलाइवाज का पहला मुकाबला टाई रहा था. दूसरे मुकाबले में उसे हालांकि हार मिली थी.

अभिषेक सिंह ने मुम्बई के लिए पहले ही रेड में अंक लिया लेकिन थलाइवाज के डिफेंस ने बेहतरीन खेल दिखाया और मुंबई को आलआउट करके 10-2 की बढ़त बना दी.

इसके बाद भी थलाइवाज ने बढ़त मजबूत करनी जारी रखी लेकिन अजित कुमार ने उन पर दबाव बनाया. उन्होंने सुपर रेड से चार अंक बनाये और मुंबई ने जल्द ही थलाइवाज को आलआउट करके अंतर कम कर दिया. मध्यांतर तक थलाइवाज 17-14 से बढ़त पर था.

थलाइवाज ने इसके बाद भी आक्रामक रवैया बनाये रखा. उसकी तरफ से भवानी राजपूत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. आखिरी क्षणों में मुकाबला काफी रोमांचक बन गया था. मुंबई एक समय एक अंक की बढ़त पर था लेकिन थलाइवाज ने आखिर में अंक बनाकर मैच टाई करा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details