पुणे: हरियाणा स्टीलर्स टीम शनिवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने अगले मैच में तमिल थलाइवाज के खिलाफ मैट पर उतरेगी. अपने पिछले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को अंतिम मिनट में हासिल किए अंक के दम पर बराबरी पर रोकने वाली स्टीलर्स की टीम थलाइवाज के खिलाफ भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी.
हरियाणा के रेडर विकास कंडोला इस सीजन में अपनी टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. विकास मानते हैं कि अगले मैच के लिए उनकी टीम कुछ अलग तरह से तैयारी नहीं करेगी लेकिन अपनी रणनीति पर बने रहने की कोशिश करेगी.
कंडोला ने कहा,"अंतिम कुछ मिनटों में हम जयपुर से पीछे थे लेकिन कप्तान धर्मराज चेरालाथन और प्रशांत कुमार राय ने अपने साहस के दम पर मुकाबला बराबर करा लिया. मैच में हमारी वापसी वाकई शानदार रही लेकिन हमारा अगला मैच काफी चुनौतीपूर्ण होगा. हम हालांकि इस मैच को लेकर अपनी शैली में कोई बदलाव नहीं करेंगे लेकिन हमारी कोशिश अपनी रणनीति पर टिके रहने की होगी."
हरियाणा की टीम को इस सीजन के अपने चौथे मैच में थलाइवाज के खिलाफ 28-35 से हार मिली थी. छठे सीजन में हालांकि दोनों टीमों के बीच खेले गए दोनों मुकाबले टाई रहे थे.