दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेघालय में कार दुर्घटना में तमिलनाडु के टेबल टेनिस खिलाड़ी की मौत

तमिलनाडु के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी दीनदयालन विश्वा (D Vishwa) की मेघालय में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. इस सड़क हादसे में तीन अन्य खिलाड़ी घायल हुए हैं. ये सभी 83वीं सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने शिलांग जा रहे थे.

table-tennis-players-d-vishwa
टेबल टेनिस खिलाड़ी दीनदयालन विश्वा

By

Published : Apr 18, 2022, 6:33 AM IST

Updated : Apr 18, 2022, 5:16 PM IST

शिलांग :मेघालय के री-भोई जिले में रविवार को एक सड़क हादसे में टेबल टेनिस खिलाड़ी दीनदयालन विश्वा (D Vishwa) की मौत हो गई और तमिलनाडु के तीन अन्य खिलाड़ी घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना तब हुई जब उनकी टैक्सी 12-पहिया ट्रक से टकरा गई. तमिलनाडु के चार खिलाड़ी 83वीं सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए एक पर्यटक टैक्सी में गुवाहाटी हवाई अड्डे से शिलांग जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि शांगबांग्ला इलाके में दोपहर करीब डेढ़ बजे दूसरी ओर से आ रहे 12 पहिया ट्रक ने टैक्सी को टक्कर मार दी.

मेघालय टेबल टेनिस संघ (एमटीटीए) ने एक बयान में कहा कि 18 वर्षीय विश्वा की री-भोई जिले के नोंगपोह सिविल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि अन्य खिलाड़ी अब यहां पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान में भर्ती हैं. सभी खतरे से बाहर हैं. एमटीटीए के उपाध्यक्ष ब्रूस पी मारक और महासचिव चिरंजीब चौधरी ने एक अत्यंत प्रतिभाशाली और होनहार टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा के निधन पर शोक व्यक्त किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा दीनदयालन के निधन पर शोक व्यक्त किया. एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत के टीटी चैंपियन विश्वा दीनदयालन के निधन की खबर दुखद और हैरानी भरी है. उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में खुद को साबित किया था. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार और दोस्तों के साथ है. ओम शांति.

विश्वा ने देश-विदेश में कई खिताब जीते थे:एमटीटीए ने कहा कि डी विश्वा ने देश और विदेश में कई जूनियर, सब-जूनियर और कैडेट खिताब जीते थे और उनका निधन भारत में खेल के लिए एक बड़ा झटका है. विश्वा के परिवार के सदस्य नोंगपो पहुंचने वाले हैं, जहां उनका शव रखा गया है.

यह भी पढ़ें- एशियाई मिश्रित चैलेंज गोल्फ में वीर अहलावत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Last Updated : Apr 18, 2022, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details