दिल्ली

delhi

VIDEO : कुछ ही मिनटों में देखिए खेल जगत की बड़ी खबरें

By

Published : Jul 21, 2019, 4:23 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 4:33 PM IST

नोवाक जोकोविक ने विंबलडन के फाइनल मैच में रोजर फेडरर को मात देकर विंबलडन का खिताब जीत लिया है. वहीं भारतीय टीम ने 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीत लिया.

देखिए वीडियो

हैदराबाद : वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने विंबलडन के फाइनल मैच में रोजर फेडरर को हराकर विंबलडन का खिताब जीत लिया. जोकोविक और फेडरर के बीच हुआ ये मुकाबला चार घंटे और 55 मिनटों तक चला.

वहीं दूसरी ओर सिमोना हालेप ने इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में सेरेना विलियम्स को आसानी से हरा दिया. हालेप का ये पहला विंबलडन खिताब है.

देखिए वीडियो

भारत की स्टार धाविका हिमा दास ने बीते दो सप्ताह में चार गोल्ड मेडल अपने नाम कर इतिहास रच दिया है. 19 वर्षीय हिमा ने चेक रिपब्लिक में हुई टेबोर एथलेटिक्स मीट के 200 मीटर इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले उन्होंने पोलैंड में हुए पोजनान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में गोल्ड जीता था.

हिमा दास

भारतीय टीम ने 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीत लिया है. पुरुष टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 3-2 से मात देकर अपना खिताब बरकरार रखा. वहीं महिला टीम ने भी इंग्लैंड को 3-0 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया.

उत्तर कोरिया

भारत में खेले गए इंटरकॉन्टिनेंटल कप में उत्तर कोरिया ने फाइनल में ताजिकिस्तान को 1-0 से हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया.

प्रिथू गुप्ता

पुर्तगाल लीग-2019 के पांचवे दौर में आईएम लेव यानकेलेविक को मात देकर 2500 अंक को पार करते हुए प्रिथू गुप्ता भारत के 64वें ग्रैंडमास्टर बन गए. गुप्ता ने ये कीर्तिमान 15 साल चार महीने और 10 दिन की उम्र में हासिल किया है.

सचिन तेंदुलकर

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को आईसीसी के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. सचिन आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किए जाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी हैं.

Last Updated : Jul 21, 2019, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details