दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिंधु के उत्साह बढ़ाने से मेरे आंसू निकल आए: रजत पदक विजेता ताइ जु

ताइ जु ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, "मैच के बाद मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट थी. बाद में सिंधु आयी और उसने मुझे गले से लगा लिया. उसने मुझसे कहा, 'मैं जानती हूं कि तुम असहज हो और तुम बहुत अच्छा खेली लेकिन आज तुम्हारा दिन नहीं था. इसके बाद उसने मुझे अपनी बांहों में भर लिया और कहा कि वो इस अहसास से वाकिफ हैं."

tai tzu ying on PV sindhu, i cryied while she boost my confidence
tai tzu ying on PV sindhu, i cryied while she boost my confidence

By

Published : Aug 2, 2021, 1:57 PM IST

टोक्यो: विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ताइ जु यिंग ने महिलाओं के एकल फाइनल में हारने के बाद खुलासा किया कि भारतीय स्टार पी वी सिंधु ने पदक वितरण समारोह में उनका हौसला बढ़ाया था जिससे उनके आंसू निकल आए थे.

अपने तीसरे ओलंपिक में खेल रही ताइ जु आखिरकार पदक जीतने में सफल रही. उन्हें फाइनल में चीन की चेन यू फेई के हाथों 18-21, 21-19, 18-21 से हार के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

रियो ओलंपिक में पांच साल पहले सिंधु ने स्पेन की कारोलिना मारिन से हारकर रजत पदक हासिल किया था और ये भारतीय जानती थी कि विश्व की नंबर एक खिलाड़ी कैसा महसूस कर रही है.

ताइ जु ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, "मैच के बाद मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट थी. बाद में सिंधु आयी और उसने मुझे गले से लगा लिया. उसने मुझसे कहा, 'मैं जानती हूं कि तुम असहज हो और तुम बहुत अच्छा खेली लेकिन आज तुम्हारा दिन नहीं था. इसके बाद उसने मुझे अपनी बांहों में भर लिया और कहा कि वो इस अहसास से वाकिफ हैं."

उन्होंने कहा, "इस तरह से हौसला बढ़ाने से मेरे आंसू निकल आए. मैं वास्तव में दुखी थी क्योंकि मैंने सही में कड़ी मेहनत की थी. आपके सहयोग और प्रोत्साहन के लिए फिर से आभार. मेरा साथ देने के लिए आभार."

ताइ जु ने शनिवार को सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु को 21-18, 21-12 से हराया था. सिंधु ने चीन की ही बिंग जियाओ को हराकर कांस्य पदक जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details