नई दिल्लीः अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री से सम्मानित टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल (Sharath Kamal) को खेलों का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिलेगा. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award) के लिए उन्हें नामांकित किया गया है. 40 साल के कमल राष्ट्रमंडल खेलों में सात गोल्ड तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल सहित 13 मेडल जीते हैं. एशियाई खेलों में दो ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुके हैं. उन्होंने ने नौ बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती है.
वहीं, अर्जुन अवॉर्ड के लिए बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन और महिला मुक्केबाज निकहत जरीन सहित 25 खिलाड़ियों के नाम भेजे गए हैं. कमल ने इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था. शरत के अलावा लक्ष्य सेन (Lakshya Sen), निकहत जरीन (Nikhat Zareen), शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद, पहलवान अंशु मलिक और सरिता मोर सहित कुल 25 नामों की सिफारिश की गई है. गौरतलब है कि इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए किसी क्रिकेटर के नाम की सिफारिश नहीं की गई.
लक्ष्य सेन ने पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुष एकल का ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वह ऑल इंग्लैंड ओपन में उपविजेता भी रहे और थॉमस कप में गोल्ड जीतने वाली वाली पुरुष बैडमिंटन टीम का भी हिस्सा थे. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल स्पर्धा में गोल्ड मेडल और मिश्रित टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. वहीं, मुक्केबाज निकहत जरीन ने राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले इस्तांबुल विश्व चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.