दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Table Tennis: शरद-साथियान की जोड़ी युगल रैंकिंग में टॉप-20 में पहुंची - टेटे रैंकिंग

अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की ताजा विश्व रैंकिंग में अचंता शरत कमल और जी. साथियान की पुरुष युगल जोड़ी ने टॉप-20 में जगह बना ली है.

Table Tennis
Table Tennis

By

Published : Mar 8, 2020, 9:31 AM IST

नई दिल्ली: अचंता शरत कमल और जी. साथियान की पुरुष युगल जोड़ी ने अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की ताजा विश्व रैंकिंग में टॉप-20 में जगह बना ली है.

पिछले महीने ही हंगरी ओपन का खिताब जीतने वाली इस भारतीय जोड़ी 20 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 17वें नंबर पर पहुंच गई है.

हंगरी ओपन में अचंता शरत कमल और जी. साथियान

आईटीटीएफ विश्व टूर हंगरी ओपन के फाइनल में बेनेडिक्ट डुडा और पैट्रिक फ्रांजिस्का की जर्मनी की जोड़ी के खिलाफ हार के साथ अचंता शरत कमल और जी. साथियान को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था.

शनिवार को हुए मुकाबले में भारतीय जोड़ी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद 16वीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 30 मिनट में 5-11, 9-11, 11-8, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा था.

आईटीटीएफ रैंकिंग

पुरूष युगल में शरत और साथियान ने क्वार्टर फाइनल में नांदोर एसेस्की और एडम जुडी की स्थानीय प्रबल दावेदार जोड़ी को 11-8 11-7 11-8 से शिकस्त दी.

महिला एकल रैंकिंग में सुर्तिथा मुखर्जी 51 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ 109वें नंबर पर पहुंच गई हैं.

सुर्तिथा मुखर्जी, मनिका बत्रा

कोलकाता की मुखर्जी सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. उनसे पहले मणिका बत्रा हैं, जो पांच पायदान ऊपर उठकर 62वें विराजमान हो गई हैं.

एंथोनी अमलराज पुरुष एकल रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंच गए हैं. तमिलनाडु के पैडलर अमलराज सात स्थान के सुधार के साथ 98वें पायदान पर पहुंच गए. पुरुष एकल वर्ग में साथियान 31वें, शरत 38वें, हरमीत देसाई 87वें और एंथनी अमलराज 98वें नंबर पर हैं.

अचंता शरत कमल, जी. साथियान, हरमीत देसाई

बता दें कि भारत को अभी तक टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल नहीं हुआ है. भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम को यहां खेले गए प्ले ऑफ के मैच में चेक गणराज्य के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

वहीं, भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का भी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का सपना शनिवार को प्लेआफ मुकाबले में फ्रांस से 2-3 से हारकर टूट गया था. भारतीय टीम शुक्रवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में रोमानिया से 2-3 से हार गयी थी जिसके बाद उसके पास प्लेआफ के जरिये जगह बनाने का आखिरी मौका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details