दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेबल टेनिस: बेल्जियम ओपन में मानुष, रीगन ने जीता कांस्य - रीगन

भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मानुष शाह और रीगन अल्बुक्र्वेक्यू ने आईटीटीएफ जूनियर सर्किट प्रीमियम इवेंट बेल्जियम जूनियर एवं कैडेट ओपन में कांस्य पदक जीते.

मानुष शाह

By

Published : Apr 19, 2019, 6:42 PM IST

नई दिल्ली: भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मानुष शाह और रीगन अल्बुक्र्वेक्यू ने शुक्रवार को आईटीटीएफ जूनियर सर्किट प्रीमियम इवेंट बेल्जियम जूनियर एवं कैडेट ओपन में कांस्य पदक हासिल किया है. मानुष और रीगन ने ईरान के आमिन अहमेदियान और रादिन खय्याम के साथ मिलकर जूनियर मेल टीम इवेंट में ये पदक जीते.

Tweet

भारतीय-ईरानी टीम को बेल्जियम के अड्रियन आर, निकोलस डेगरोस और ओलाव कोसोलोस्की के खिलाफ अच्छी शुरुआत नहीं मिली. क्योंकि ईरान के आमिन अपने पहले ही मैच में एड्रियन के खिलाफ 0-3 से हार गए. मानुष ने हालांकि ओलाव पर 3-1 की जीत के साथ अपनी टीम को 1-1 की बराबरी कराई.

मानुष शाह

अगले मैच में रीगन को भी निकोलस ने 1-3 से हराया. इसके बाद वर्ल्ड नम्बर-21 मानुष ने एक बार फिर अपना शानदार खेल दिखाते हुए एड्रियन पर 3-1 के जीत के साथ इस मैच को अंतिम मुकाबले तक पहुंचाया. अंतिम मुकाबले में ईरान के आमिन ने ओलाव को 3-2 से हराते हुए अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

रीगन अल्बुक्र्वेक्यू

सेमीफाइनल में भारतीय-ईरानी मिश्रित टीम जापान के रोइची योशिहामा और ताकेरू काशिवा तथा न्यूजीलैंड के नैथन जू के खिलाफ खेली. भारतीय-ईरानी टीम ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन इसके बावजूद वह 0-3 से हार गई और उसे कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत की राहें मुश्किल, भागीदारी को लेकर फंसा पेंच

जूनियर मिश्रित गर्ल्ड टीम कटेगरी में मानुश्री पाटिल, स्वस्तिका घोष और ग्वाटेमाला की लूसिया कोरडेरो को क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की टीम से हार मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details