दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

8 महीने बाद हो रही है अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस की शानदार वापसी - Sports news

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार को विश्व कप का खिताब जीतने के बाद विश्व की नंबर-1 महिला एकल खिलाड़ी ने कहा, "बीते सात महीनों में लगभग हर दिन मैं कोर्ट पर वापसी करने और मैच खेलने के बारे में सोच रही थी."

table tennis is finally making a come back after 8 months stoppage
table tennis is finally making a come back after 8 months stoppage

By

Published : Nov 11, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 7:31 PM IST

बीजिंग:चीन की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी चेन मेंग पहली बार ITTF महिला विश्व कप का खिताब जीतकर बेहद खुश हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा खुशी उन्हें इस बात की है कि वो दोबारा प्रतिस्पर्धा कर सकती हैं.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार को विश्व कप का खिताब जीतने के बाद विश्व की नंबर-1 महिला एकल खिलाड़ी ने कहा, "बीते सात महीनों में लगभग हर दिन मैं कोर्ट पर वापसी करने और मैच खेलने के बारे में सोच रही थी."

टेबल टेनिस

यहां पिछले रविवार से शुरू हुए ITTF महिला विश्व कप से टेबल टेनिस ने कोविड-19 के चलते 8 महीने बाद वापसी की. तीन दिन तक चले इस टूर्नामेंट में 15 देशों की कुल 21 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. कोविड-19 के बाद ये चीन में आयोजित हुआ पहला ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया.

इस विश्व कप से पहले यहां आखिरी टूर्नामेंट ITTF वर्ल्ड टूर प्लेटेनियम कतर ओपन 8 मार्च से शुरू हुआ था.

ITTF के CEO स्टीव डेनटोन ने कहा, "शुरुआत में तो हमें लगा था कि टेबल टेनिस गतिविधियों पर प्रतिबंध एक-दो महीने ही रहेगा, लेकिन जैसे ही ये जून और जुलाई तक पहुंचा, तब तक महामारी चल रही थी. हम नहीं जानते थे कि ये कब खत्म होगी."

पुरुष विश्व कप और ITTF फाइनल्स भी आने वाले महीनों में चीन में ही होंगे. ITTF ने इस सीरीज को रिस्टार्ट नाम दिया है.

Last Updated : Nov 11, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details