बीजिंग:चीन की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी चेन मेंग पहली बार ITTF महिला विश्व कप का खिताब जीतकर बेहद खुश हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा खुशी उन्हें इस बात की है कि वो दोबारा प्रतिस्पर्धा कर सकती हैं.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार को विश्व कप का खिताब जीतने के बाद विश्व की नंबर-1 महिला एकल खिलाड़ी ने कहा, "बीते सात महीनों में लगभग हर दिन मैं कोर्ट पर वापसी करने और मैच खेलने के बारे में सोच रही थी."
यहां पिछले रविवार से शुरू हुए ITTF महिला विश्व कप से टेबल टेनिस ने कोविड-19 के चलते 8 महीने बाद वापसी की. तीन दिन तक चले इस टूर्नामेंट में 15 देशों की कुल 21 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. कोविड-19 के बाद ये चीन में आयोजित हुआ पहला ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया.