हैदराबाद :हरमीत देसाई ने 81वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में रविवार को यहां चौथी वरीयता प्राप्त मानव ठक्कर को 4-3 से हराकर अपना पहला राष्ट्रीय खिताब हासिल किया. हरियाणा की सुतिर्था मुखर्जी ने कृत्विका सिंहा राय को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से शिकस्त दी.
Table Tennis: हरमीत देसाई और सुतिर्था बने नेशनल चैंपियन - टेबल टेनिस
81वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में जीत दर्ज कर रमीत देसाई और सुतिर्था मुखर्जी राष्ट्रीय चैंपियन बन गए.
![Table Tennis: हरमीत देसाई और सुतिर्था बने नेशनल चैंपियन Table Tennis](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5937042-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
Table Tennis
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के बाद बुमराह ने कहा - इस सीरीज से काफी कुछ सीखा
सुतिर्था को हालांकि मिश्रित युगल में हार का सामना करना पड़ा. सौरव साहा के साथ उनकी जोड़ी को रोनित भांजा और मौसमी पाल की जोड़ी ने हराया.
Last Updated : Feb 28, 2020, 11:27 PM IST