दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Table Tennis: दिल्ली की युक्ति, श्रेया ने नेशनल स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप में की विजयी शुरुआत - Table Tennis news

वड़ोदरा में आयोजित यूटेटे 65वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में दिल्ली की युक्ति, श्रेया ने अपने-अपने पहले दौर के क्वालीफाईंग मैच जीत लिए.

Table Tennis
Table Tennis

By

Published : Jan 6, 2020, 7:56 AM IST

वड़ोदरा:दिल्ली की युक्ति मल्होत्रा और श्रेया गोयल ने यहां सोमा इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में रविवार को शुरू हुई यूटेटे 65वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में क्रमश: यू-14 और यू-17 आयु वर्ग में अपने-अपने पहले दौर के क्वालीफाईंग मैच जीत लिए.

इस टूर्नामेंट का आयोजन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तत्वाधान में कराया जा रहा है.

युक्ति ने जहां गायत्री बिष्ट को 11-3, 11-4, 11-1 से हराया वहीं श्रेया ने सिक्किम की पाल्मू भाटिया को 11-4, 11-3, 11-5 से शिकस्त दी.

महाराष्ट्र के खिलाड़ी करण कुकरेजा ने भी लड़कों के यू-17 कटेगरी में त्रिपुरा के शुभ्राजीत दास के खिलाफ 11-4, 11-6, 11-4 की जीत के साथ विजयी आगाज किया.

ये भी पढ़े- श्रीलंका के लिए बढ़ी मुश्किलें, पूर्व कोच ने रखी 50 लाख डॉलर की मांग!

लड़कों के यू-17 कटेगरी के अन्य मैचों में तमिलनाडु के के. हरीश और तेलंगाना के येले राजू ने भी जीत हासिल की. चेन्नई के हरीश ने जहां मणिपुर के नंदीबाम बोलेक्स को 11-3, 11-9, 11-8 से हराया वहीं येले ने गोवा के रौनक नारवेकर को 11-4, 11-3, 11-2 से शिकस्त दी.

इस बीच, लड़कियों के यू-17 कटेगरी में गोवा की श्रुति शिवानी ने जम्मू एवं कश्मीर की दिव्यांशी शर्मा को 9-11, 11-5, 11-7, 11-9 से हराया. पुडुचेरी की जयश्री ने भी जीत के साथ शुरुआत की. जयश्री ने उत्तर प्रदेश की सुविधा यादव को 11-7, 8-11, 11-1, 11-9 से हराया.

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी कमलेश मेहता और मशहूर टेटे कोच संदीप गुप्ता प्रतियोगिता की तैयारियों और सुविधाओं को लेकर खुशी जाहिर की.

इस टूर्नामेंट का आयोजन यूटेटे और बड़ौदा टेबल टेनिस संघ (टीटीएबी) द्वारा संयुक्त रूप से कराया जा रहा है. इसमें 38 इकाइयों से 968 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो छह टीम चैम्पियनशिप, लड़के और लड़कियों के छह व्यक्तिगत उम्र वर्ग (यू-14, यू-17 और यू-19) सहित कुल 12 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे. टूर्नामेंट का फाइनल नौ जनवरी को खेला जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details